-
भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जारी भीषण गर्मी में उत्कल बिल्डर्स ने 15 दिवसीय जलछत्र स्थापित किया है। तापमान में लगातार बनी तेजी के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। रास्ते चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए स्थानीय सभा-संस्थाएं और स्थानीय प्रशासन शीतल जल लोगों को उपलब्ध करा रहा है।
इसी कड़ी में एक मई को उत्कल बिल्डर्स के चेयरमैन सुभाष चंद्र भुरा के कुशल नेतृत्व में कल्पना चौक के समीप गलेरिया माल के पास 15 दिवसीय जलछत्र स्थापित किया गया है। इसके उद्घाटन के दिन ही लगभग एक हजार लोगों को दही की शर्बत और शीतल जल नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया।
सुभाष चंद्र भुरा ने बताया कि भीषण गर्मी में जरूरी कार्यों के लिए आने-जाने वाले लोगों को पानी की जरूरत पड़ती है। मौसम विभाग बार-बार जल का सेवन करने की सलाह दे रहा है। इसे देखते हुए हमने 15 दिवसीय जलछत्र लगाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि शहर के व्यस्त रहने वाले इलाका कल्पना में रोजाना हजारों-हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए इस स्थान पर हमने लोगों की सेवा में इसे स्थापित किया। उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक यह सेवा चलेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
