-
कहा-अंडर कस्टडी में है राज्य का शासन व्यवस्था
-
नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री विनायक आचार्य के घर का किया दौरा
ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय सांसद उम्मीदवार वी. चंद्रशेखर नायडू बीजद और भाजपा को मात देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कल पूर्व मुख्यमंत्री विनायक आचार्य के घर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी थे। इस दौरान चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा अपरोक्ष रूप से वीके पांडियन हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओडिशा के हालात ऐसे हो गये हैं कि मुख्यमंत्री को अंडर कस्टडी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक संबैधानिक पद पर रहने के दौरान से लेकर अब तक एक अधिकारी पूरी शासन व्यवस्था को अपने कब्जे में ले रखा है। उन्होंने कहा कि जनता इसे देख रही है और यही वक्त है, जब जनता को राज्य से शासन व्यवस्था को अंडर कस्टडी से मुक्त कराना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और बीजद के लोकसभा उम्मीदवारों की योग्यता पर भी सवालिया निशान लगाया तथा कहा कि मतदान से पहले मतदाताओं को इनकी पृष्ठभूमिक को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
निर्दलीय सांसद उम्मीदवार वी. चंद्रशेखर नायडू ने कहा कि लोकसभा में अब तक किसी भी सांसद ने ब्रह्मपुर संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को सदन में नहीं उठाया है। अभी तक के सांसद रिमोट के इसारे में पर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मौका दें।