बालेश्वर। टाटा पॉवर और ओडिशा सरकार का युवा उद्यम टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) को अपनी गुणवत्ता कार्मिक प्रबंधन प्रथाओं के लिए एक और मान्यता प्राप्त हुई है। कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बेहतर गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने के लिए टीपीएनओडीएल को सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता पुरस्कार (ओडिशा सर्वश्रेष्ठ एम्प्लॉयर पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है। टीपीएनओडीएल को भुवनेश्वर के सैंडी टॉवर में ‘वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस’ द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टीपीएनओडीएल की ओर से चीफ ऑपरेशंस नीलेश पोटफडे, एचआर एजीएम चिन्मय रथ, एचआर विभाग प्रमुख स्टीफन हेम्ब्रम उपस्थित रहे और इसे प्राप्त किया। टीपीएनओडीएल के सीईओ द्विजदास बसाक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता हमारे परिवार के प्रत्येक सदस्य की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दिशा में और अधिक प्रेरणा देगी। जानकारी के मुताबिक, टीपीएनओडीएल को हाल ही में ग्रेट प्लेस टू वर्क अवॉर्ड भी मिला है। तीन साल पुराने इस संगठन ने अपने कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करके यह सम्मान अर्जित किया है। टीपीएनओडीएल अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने कर्मचारियों के काम करने के लिए अनुकूल वातावरण और सामाजिक विकास के मूल्यों को भी कायम रखता है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …