कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से आज सीडीए सेक्टर-6 के कृषक बाजार स्थित सलम कॉलोनियों में बिस्किट, पावरोटी, कापी, पैंसिल, छोटे-छोटे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कटक मारवाड़ी समाज के रमन बगड़िया, सरत सांगानेरिया, पप्पू शर्मा के अलावा अन्य पूर्व कार्पोरेटर श्रीमती संजीविता साहू, अधिवक्ता गदाधर साहू, अभिनेता अरिंदम राय, विशिष्ट समाजसेवी प्रफुल्ल सिंह आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलता से संचालित किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश साँगानेरिया ने दी.
