Home / Odisha / सीडीए में कटक मारवाड़ी समाज की सेवा जारी

सीडीए में कटक मारवाड़ी समाज की सेवा जारी

कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से आज सीडीए सेक्टर-6 के कृषक बाजार स्थित सलम कॉलोनियों में बिस्किट, पावरोटी, कापी, पैंसिल, छोटे-छोटे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कटक मारवाड़ी समाज के रमन बगड़िया, सरत सांगानेरिया, पप्पू शर्मा के अलावा अन्य पूर्व कार्पोरेटर श्रीमती संजीविता साहू, अधिवक्ता गदाधर साहू, अभिनेता अरिंदम राय, विशिष्ट समाजसेवी प्रफुल्ल सिंह आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलता से संचालित किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश साँगानेरिया ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …