-
रघुवर दास ने प्रशिक्षु पदाधिकारियों से ईमानदारी, संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी
भुवनेश्वर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को मन में ड्यूटी नहीं, सेवा का भाव रखना चाहिए, क्योंकि जनता की अपेक्षाएं आप से जुड़ी होती हैं। आपके मन में सेवा भाव होने के कारण योजनाओं का लाभ उचित लाभार्थियों को मिलेगा।
उक्त बातें राज्यपाल रघुवर दास ने प्रशिक्षु पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश की जनता की अपेक्षाओं के आप केंद्र विंदु हैं।
कल राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 8 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की थी। राज्यपाल ने उनसे ईमानदारी, संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन का आह्वान किया।
इसके साथ ही राज्यपाल ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।