सोनपुर। चुनाव से पहले बेहिसाब नकदी के परिवहन के एक अन्य मामले में पुलिस ने सोनपुर जिले में एक मोटरसाइकिल की डिक्की से लगभग 2 लाख रुपये जब्त किया है।
पुलिस की एक टीम मंगलवार को जिले के बिंका शहर के मिश्रपल्ली चौराहे पर चुनाव अभ्यास के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल को रोका। बाइक की डिक्की की जांच करने पर पुलिस को 1.95 लाख रुपये नकद मिले।
पैसे के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर जिले के उलुंडा ब्लॉक अंतर्गत हिंगमा गांव के बाइक सवार बसंत पारदिया संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वह नकदी के समर्थन में कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर सका।
चूंकि चुनाव प्रतिबंधों के अनुसार, बिना अनुमति के 50,00 रुपये से अधिक ले जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए पैसा जब्त कर लिया गया है और जिला कोषागार में जमा किया जाएगा। बिंका के अतिरिक्त तहसीलदार दयाराम मेहर ने कहा कि अधिकारियों के पास वैध दस्तावेज पेश करने के बाद इसे असली मालिक को वापस कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पुलिस ने 6 अप्रैल को यहां कॉलेज चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 55 लाख रुपये से अधिक जब्त किये थे। इसी तरह सोमवार को संबलपुर जिले के खेतराजपुर में पुलिस ने एक कार से 3.5 लाख रुपये जब्त किये थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
