-
कहा-ओडिशा के लोग इसे लंबे समय तक नहीं करेंगे बर्दाश्त
-
भाजपा को मौका देने की अपील की
भुवनेश्वर। ओड़िया भाषा और ओडिशा की अस्मिता (गौरव) खतरे में है। मुझे नहीं लगता कि ओडिशा के लोग इसे लंबे समय तक बर्दाश्त करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल को दिये गये एक साक्षात्कार के दौरान उक्त बातें कहीं।
भाजपा ने बीजद से नाता क्यों तोड़ा, इस पर टिप्पणी करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) मुद्दों के आधार पर हमें समर्थन देती थी। कई अन्य दल भी हमें मुद्दों के आधार पर समर्थन देते हैं। राज्य में बीजद के साथ हमारा संबंध अलग है।
यह कहते हुए कि ओडिशा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य इतना समृद्ध है कि इसे नंबर एक राज्य होना चाहिए था, लेकिन हम सभी देख सकते हैं कि ओडिशा की वर्तमान स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम सोचते हैं कि हमें ओडिशा की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए। अगर हमें मौका मिला तो हम ओडिशा को विकास के शिखर पर ले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मोदी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के नेता ओड़िया अस्मिता का मुद्दा उठा रहे हैं।