-
समर कैंप के तहत सपुआ धाम गये थे निजी स्कूल के 90 छात्र
-
शिविर लगाने से पहले मधुमक्खियों ने बोला हमला, दो की हालत गंभीर
ढेंकानाल। ढेंकानाल जिले के बालिगोरड़ा में सपुआ धाम के निकट मधुमक्खियों के हमले में 30 छात्र घायल हो गये। बताया जाता है कि ये सभी छात्र संस्कार पब्लिक स्कूल, रहानी, ढेंकानाल के थे।
जानकारी के अनुसार, अपने समर कैंप के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत लगभग 90 छात्र सपुआ धाम गये थे। जब तक वे शिविर लगाते कि इससे ठीक पहले आसपास के पेड़ों की मधुमक्खियों ने छात्रों और उनके शिक्षकों पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां से छात्रों में भगदड़ मच गयी। मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचाया और कामाख्यानगर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि 90 छात्रों में से 30 घायल हो गए हैं और उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।