-
कहा-कांग्रेस की गारंटी को स्वीकार नहीं करेगी जनता
भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तंज का जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि लोग न तो कांग्रेस की गारंटी स्वीकार करेंगे और न ही इसका मतदाताओं पर कोई असर होगा।
ओडिशा भाजपा नेता अनिल बिस्वाल ने कहा कि चूंकि कांग्रेस अपनी हार को लेकर आश्वस्त है, इसलिए इस तरह की घोषणाएं करना आसान है। हालांकि, यह न तो लोगों को प्रभावित करेगा और न ही मतदाताओं पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा। जब उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है और वे पार्टियां बदल रहे हैं, तो लोग पार्टी पर कैसे विश्वास करेंगे?
उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों ने 2000 से कांग्रेस को खारिज कर दिया है। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ में इसी तरह की गारंटी दी थी, लेकिन सरकार बनाने के बावजूद वे अपने वादे निभाने में विफल रहे। पैसे पेड़ों में पैदा नहीं होते। ओडिशा में कांग्रेस नेताओं का किसी तरह का क्रेज नहीं है। पार्टी राज्य में किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हुई है। राहुल का संबोधन ओडिशा के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकता।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
