भुवनेश्वर। पुरी श्रीमंदिर के चारों द्वारों को भक्तों के लिए न खोले जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारी धूप के कारण पुरी मंदिर के सामने से भक्तों की परेशानियों के जो दृश्य सामने आ रहे हैं, वह विचलित करने वाले हैं। यह अत्यंत कष्टदायी है। मंदिर के तीन द्वार बंद किये जाने के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है।
उन्होंने कहा कि 2019 में कोरोना के दौरान तीन द्वार बंद करने का निर्णय किया गया। कुछ जगन्नाथ विरोधी लोगों ने यह षडयंत्र किया है, ताकि श्रीमंदिर में श्रद्धालु कम आये। जो स्थिति उत्पन्न हुई है वह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित अव्यवस्था है। यदि इन चार द्वारों को नहीं खोला जाता है, तो भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनायेगी।