-
केन्द्रापड़ा से गीतांजलि सेठी तथा सालेपुर से अरिंदम राय को टिकट
-
विधानसभा की और आठ सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए चंपुआ सीट से पार्टी के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर शर्मा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने आज शनिवार को विधानसभा की और आठ क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
भाजपा की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार, तेलकोई सीट से डा फकीर मोहन नायक को, चंपुआ से मुरली मनोहर शर्मा को, बस्ता से रवीन्द्र अंडिया, वासुदेवपुर से वाणीकल्याण मोहंती, हिन्दोल से सीमाराणी नायक को टिकट दिया गया है। इसी तरह खुर्दा से प्रशांत जगदेव, केन्द्रापड़ा से गीतांजलि सेठी तथा सालेपुर से अरिंदम राय को टिकट प्रदान किया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने 143 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
टिकट की घोषणा के बाद मुरली शर्मा ने पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। मुरली शर्मा का मुकाबला चंपुआ से बीजद उम्मीदवार सनातन महाकुड़ से होगा। साल 2019 के चुनाव में भी मुरली शर्मा ने महाकुड़ को कड़ी टक्कर दी थी।