-
3 मई तक भरे जा सकते हैं नामांकन पत्र
भुवनेश्वर। ओडिशा में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज विज्ञप्ति आज जारी हुई। इस चरण में लोकसभा की कुल पांच सीटें व इसके अधीन आने वाले 35 लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा।
जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें बरगढ़, सुंदरगढ़, बलांगीर, कंधमाल, आस्का लोकसभा सीटें शामिल हैं।
इन सीटों के लिए विज्ञप्ति जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी 3 मई तक नामांकन भरे जा सकते हैं। 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 6 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 20 मई को मतदान होगा।