-
भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव अधिकारियों ने ली तलाशी
-
जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला
उमरकोट। ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए नवरंगपुर के उमरकोट में बीजद नेता और 5-टी चेयरमैन वीके पांडियन को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की जांच की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को स्थानीय मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों समेत पांच सदस्यीय टीम ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। हालांकि हेलीकॉप्टर में कुछ भी नहीं मिला।
पांडियन एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए उमरकोटे गए थे। यह नवरंगपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 13 मई को ब्रह्मपुर, कोरापुट और कलाहांडी के साथ मतदान होगा।
हालांकि पांडियन कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन बीजद ने उनको स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरे नंबर पर रखा है। इसलिए वह पार्टी के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार को पांडियन ने कोरापुट जिले का दौरा किया और सांसद उम्मीदवार कौशल्या हिकाका, विधानसभा उम्मीदवार प्रफुल्ल पांगी और प्रभु जानी के लिए बीजद के पक्ष में पोट्टांगी और दशमंतपुर क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया।
इस दौरान पांडियन ने विपक्षी भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला किया और लोगों से बीजू जनता दल के विधानसभा और लोकसभा दोनों उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में मतदान करके मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
