-
78 लाख रुपये कीमत आंकी गयी
-
ओडिशा से पटना भेजा जा रहा था तस्करी से
भुवनेश्वर. राजस्व खुफिया निदेशालय ने रविवार को ओडिशा से बिहार के पटना जिले में की गांजे की तस्करी का पर्दाफाश कर 78 लाख रुपये कीमत का 436.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई के जवानों ने फतुहा के पास पटना-बख्तियारपुर फोर-लेन हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक को रोका. जांच के दौरान उसमें से बड़े पैमाने में छुपाए गए गांजा को जब्त कर लिया.
डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गांजा के 89 पैकेट बरामद किए और ट्रक चालक को पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि पैकेट ओडिशा के पंजीकरण नंबर वाले ट्रक के ड्राइवर के बिल में छिपा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ओडिशा के बरगढ़ से गांजा इकट्ठा किया और इसे पटना के दीदारगंज के पास पहुंचाने की योजना थी. टीम ने कहा कि इस रैकेट में कौन कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.