-
विधिवत समय-सारिणी जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) 2024 का विस्तृत शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है। एक नोटिस में ओजेईई के चेयरमैन ने बताया कि ओजेईई 2024 की परीक्षाएं 6 मई से 10 मई तक आयोजित की जाएंगी।
ओजेईई 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि बी-फार्मा, बी-कैट (सिनेमैटोग्राफी और साउंड रिकॉर्डिंग और डिजाइन), बी-कैट (फिल्म संपादन) और इंटीग्रेटेड एमबीए (5 वर्ष) के प्रथम वर्ष के डिग्री,
बी-टेक, बी-फार्मा के दूसरे वर्ष (तीसरे सेमेस्टर) और एमसीए, एम-एससी (कंप्यूटर एससी), एमबीए, एम-टेक, एम-फार्मा, एम-आर्क, एम में प्रथम वर्ष के मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में पार्श्व प्रवेश -प्लान, एम-टेक (अंशकालिक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
ओजेईई 2024 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 जनवरी, 2024 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि मार्च माह में समाप्त हो गई।
समय सारिणी के अनुसार, 6-5-2024 को पहली पाली 8:30 पूर्वाह्न – 10:30 पूर्वाह्न तक होगी तथा इस दिन एलई टेक (डिप्लोमा की परीक्षा, द्वितीय पाली 12:30 अपराह्न–2:30 अपराह्न तक होगी और इस दिन एलई टेक डिप्लोमा की परीक्षा होगी। तृतीय पाली 4:30 अपराह्न – 6:30 अपराह्न तक होगी तथा एलई टेक डिप्लोमा की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
इसके बाद 7-5-2024 को पहली पारी में 8:30 पूर्वाह्न – 10:30 पूर्वाह्न तक एलई टेक (डिप्लोमा), द्वितीय पाली में 12:30 अपराह्न – 2:30 अपराह्न इंटीग्रेटेड एमबीए-1 घंटा तथा तृतीय पाली में 4:30 अपराह्न – 6:30 अपराह्न एलई टेक बीएससी-1 घंटा की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
8-05-2024 को प्रथम पाली में एमबीए, द्वितीय पाली में एमबीए तथा तृतीय पाली में बी-कैट (सिनेमैटोग्राफी/साउंड रिकॉर्डिंग एवं डिजाइन)-1 घंटा/एलई फार्म-1 घंटा की परीक्षा आयोजित होगी। पालियों का समय पूर्ववत रहेगा।
इसी तरह से 9-05-2024 को प्रथम पाली में बी-फार्मा, द्वितीय पाली में बी-फार्मा, तृतीय पाली में बी-फार्मा की परीक्षा आयोजित होगी। पालियों का समय पूर्ववत रहेगा।
इसी तरह से 10-05-2024 को प्रथम पाली में एमसीए, द्वितीय पाली में एमसीए, तृतीय पाली में बी-कैट (फिल्म संपादन)-1 घंटा/ एम-फार्म-1 घंटा/ एम-आर्क/ एम-प्लान और एम-टेक (11 कार्यक्रम) की परीक्षा आयोजित होगी। पालियों का समय पूर्ववत रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
