भुवनेश्वर। स्थानीय तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव जैन समाज भुवनेश्वर के द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रातः प्रभात फेरी में भगवान महावीर के सिद्धांतों को नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि आचार्य श्री श्रीनिवास जी श्रीमाली की गरिमामय उपस्थिति थी। मंच पर साधुमार्गी समाज से गुलाब चंद बोथरा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री बच्छराज बेताला तथा श्री महेंद्र सिंह मणोत उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का नमस्कार महामंत्र का चित्र देकर स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने अपने अपने तरीके से महावीर के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। श्रीमती सपना बैद, श्रीमती बिसाखा बेताला, श्रद्धानिष्ठ संघ गायक श्री कमल सेठिया तथा महिला मंडल की बहनों ने गीतों के माध्यम से अपने आराध्य के प्रति भावान्जलि दी। ज्ञानशाल के ज्ञानार्थियों ने महावीर अष्टकम के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में भुवनेश्वर ज्ञानशाला के बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। उपस्थित सभी ने ॐ अर्हम की ध्वनि से उत्साह वृध्दन किया।भुवनेश्वर के गणमान्य श्री लक्ष्मण महिपाल, श्री नथमल जालान, श्री सुरेश अग्रवाल श्री घनश्याम पेङीवाल, श्री माणक महेश्वरी, श्री ओमप्रकाश तुलसीयान, श्री शीव प्रसाद शर्मा श्री राधेश्याम शर्मा तथा मिडिया के श्री शेषनाथ राय, श्री अशोक पांडेय की उपस्थिति से उत्साहवर्धन हुआ।भुवनेश्वर जैन समाज की उपस्थिति सराहनीय रही। मंच संचालन श्री जीतेन्द्र बैद तथा श्रीमती संतोष सेठिया ने किया। ज्ञानशाल की संचालिका श्रीमती नयन तारा सुखाणी ने ज्ञानशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री नवरतन बोथरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री हनुमान लालानी, श्री शुभकरण भुरा, श्री रोशन पुगलिया, श्री जीतेन्द्र बैद, श्री नोरतन बोथरा तथा श्री बच्छराज बेताला ने कार्यक्रम को सफलतम बनाने में सराहनीय योगदान दिया ।