Home / Odisha / चुनावी बैठक में जा रहे लोगों के ऑटो-रिक्शा को ट्रक ने रौंदा, तीन मरे

चुनावी बैठक में जा रहे लोगों के ऑटो-रिक्शा को ट्रक ने रौंदा, तीन मरे

  • ट्रक चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

नवरंगपुर। नवरंगपुर जिले में रविवार को एक ट्रक और एक ऑटो-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब शाम करीब 4 बजे 10 लोग ऑटो रिक्शा में सवार होकर एक चुनावी बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रायघर थानांतर्गत जोडेंगा में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को जोर से टक्कर मार दिया। बताया जाता है कि ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे दुर्घटना हुई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जोडेंगा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 5 घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। ऑटोरिक्शा में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सुरक्षित बच गए।

पुलिस ने हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …