-
कालेज घर लौटने के बाद बिगड़ी थी हालत
कटक। कटक में शनिवार को कथित तौर पर लू लगने से एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। 21 वर्षीय छात्रा की पहचान भुवनेश्वरी दास के रूप में हुई है, जो कटक के सिटी कॉलेज में पढ़ रही थी। बताया जाता है कि यह लड़की शहर के मधुपाटना थाना क्षेत्र के काजीडीहा की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, दास शनिवार दोपहर कॉलेज से घर पहुंचने के बाद बीमार पड़ गयी। उसे तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के हीटस्ट्रोक वार्ड में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, आईसीयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कटक में लू से यह पहली मौत होने की बात कही जा रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सरकार ने सीजन की पहली सनस्ट्रोक मौत की पुष्टि की थी, जो बालेश्वर से थी। इसके बाद बलांगीर और गंजाम में हुई मौतों की रिपोर्ट में लू से मौत की पुष्टि नहीं हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
