-
बसों पर सूचनात्मक चुनावी पोस्टर लगावाया
बालेश्वर। आगामी आम चुनावों में मतदाताओं में जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है। जिले में चलने वाली बसों पर चुनाव जागरूकता पोस्टर लगाए हैं। यह अभिनव अभियान जिला प्रशासन द्वारा सीधे शुरू किया गया है। चुनाव से संबंधित विभिन्न सूचनात्मक पोस्टर लगाकर नागरिकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बसों पर प्रमुखता से लगाए गए ये रंगीन पोस्टर सरल भाषा और छवियों में मतदान से संबंधित निर्देशों को प्रदर्शित करते हैं, जिनमें प्रमुख मतदान तिथियों और समय, मतदान की प्रक्रिया और भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को मजबूत करने में प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देने वाले संदेश लिखे हैं। इस व्यापक अभियान को सही ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बस मालिक संघ के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इन पोस्टरों से मतदाताओं के मन में आवागमन के दौरान उत्पन्न होने वाली शंकाओं को जिला प्रशासन दूर कर सकेगा। इसके साथ ही जलछत्र, यात्री विश्रामगृह में भी मतदाताओं को जागरुक करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
यह अभियान जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी आशीष ठाकरे के प्रत्यक्ष निगरानी और जिला परिषद के मुख्य विकास तथा कार्यकारी अधिकारी विश्वरंजन नायक और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि रंजन दल बेहरा की देखरेख में कार्यान्वित किया जा रहा है।