Home / Odisha / कांग्रेस सचिव कैप्टन राजनारायण महापात्र बीजद में शामिल

कांग्रेस सचिव कैप्टन राजनारायण महापात्र बीजद में शामिल

भुवनेश्वर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा जाजपुर जिले के बड़चणा विधानसभा क्षेत्र के नेता कैप्टन राज नारायण महापात्र बीजू जनता दल में शामिल हो गये। उनके साथ-साथ जाजपुर के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बीजद में शामिल हुए। पार्टी मुख्यालय शंख भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्र व पार्टी के मयूरभंज जिले के पर्यवेक्षक जन्मेजय लेंका की उपस्थिति में वे बीजद में शामिल हुए।

सस्मित पात्र ने कैप्टन महापात्र व अन्य नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री महापात्र के बीजद में शामिल होने के बाद जाजपुर जिले में विशेष कर बड़चणा विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल की ताकत बढ़ेगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …