-
10 हजार के कर्ज पर मांगा था 15 लाख रूपये ब्याज
भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके पद्मकेशरीपुर गांव में एक महिला और उसके ससुर पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बाबूला दास और उसके सहयोगी तापस दास के रूप में की गई है।
भुवनेश्वर के डीसीपी, प्रतीक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चूंकि पिछले दिनों पद्मकेशरीपुर गांव से गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इसलिए हमने वर्तमान मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़ितों पर हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पद्मकेशरीपुर निवासी एक व्यक्ति ने करीब 15 साल पहले एक निजी साहूकार से 10,000 रुपये का कर्ज लिया था। तिरपाल की छत वाली झोपड़ी में रहने वाला परिवार आज भी कर्ज चुका रहा है। साहूकार फिलहाल गरीब परिवार से 15 लाख रुपये और मांग रहा है।
कर्जदार के बेटे प्रदीप ने कहा कि वे हमसे 15 लाख रुपये और मांग रहे हैं। चूंकि हमने उन्हें इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की। अब वे हमसे जमीन खाली करने के लिए कह रहे हैं जिस पर हम रह रहे हैं।