-
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-
भुवनेश्वर में अपराजिता के और केंद्र में मोदी के कार्यों का लोगों को देंगे रिपोर्ट कार्ड
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 300 जगहों के लिए 57 प्रवक्ताओं को मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय से प्रचार रथ के साथ इन प्रवक्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि यह सभी प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी की तरफ से उनके और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
इन सभी 57 प्रवक्ताओं को भुवनेश्वर संसदीय क्षेत्र के 300 जगहों में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है। इन सभी प्रवक्ताओं ने कल बुधवार को शाम से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली है। ये सभी अपने निर्धारित क्षेत्रों में सांसद अपराजिता षाड़ंगी की तरफ से रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं और लोगों की शुभकामनाएं अपराजिता के लिए मांग रहे हैं। इस दौरान प्रवक्ताओं ने बताया कि अपराजिता ने हर साल अपने द्वारा किये गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता को दिया है। पिछले 5 सालों से सभी ने प्रतिदिन 15 से 17 घंटे काम किया है। सांसद ने सभी क्षेत्रों में बहुत काम किया है चाहे वह जनता की शिकायतें सुनना हो, एनएच पर काम करना हो, पेयजल सुविधा, सोलर लाइट, मंदिरों में ठंडे पानी की व्यवस्था हो। आने वाले दिनों में सांसद अपराजिता षाड़ंगी भुवनेश्वर जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान खोजने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, पाइप जलापूर्ति व्यवस्था, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य के मामले में बहुआयामी योजनाएं बनाने का प्रयास कर रही हैं।