-
ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल
-
इलाके में तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित पटिया थानांतर्गत पद्मकेसरपुर में बुधवार देर रात एक साहूकार ने अपने सहयोगियों के साथ कर्ज का ब्याज न चुकाने पर एक परिवार पर जानलेवा हमला बोला दिया। इस दौरान एक व्यक्ति और उसकी बहू की गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पद्मकेसरपुर के सनातन दास और उनकी बहू निरुपमा के रूप में की गई है, जिनका एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबूला दास और उनके पांच परिचित सनातन के आवास पर पहुंचे। उस समय सनातन खाना खा रहे थे। बाबूला ने कुछ समय पहले पैसे उधार दिए थे। जब बाबुला और सनातन ने ऋण पर ब्याज का भुगतान करने के लिए कहा तो बाबूला और सनातन के बीच विवाद शुरू हो गया।
गुस्साए बबूला ने धारदार हथियार से सनातन पर हमला कर दिया। जब सनातन की बहू ने बाबूला और उसके सहयोगियों का विरोध किया, तो उसे भी नहीं बख्शा। बदमाशों ने उन पर भी हमला किया और उन्हें खून से लथपथ छोड़ दिया। हमले से संतुष्ट नहीं होने पर बाबुला ने घटनास्थल से जाते समय पहले सनातन के घर पर बम फेंके।
ग्रामीणों ने सनातन और निरुपमा को बचाया और गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच की। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।