-
जान बचाकर घने जंगल में भाग निकले थे माओवादी
भुवनेश्वर। माओवादियों के साथ भारी गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने बरगढ़ जिले के गंधमर्दन जंगल से भारी मात्रा में नक्सली सामान और गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद सामानों में डेटोनेटर, तार, बैटरी, नक्सली साहित्य, रेडियोसेट, कॉर्डेक्स वायर, दवाएं, मैन पैक चार्जर और कई घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े आदि शामिल हैं। ओडिशा पुलिस की एसओजी और डीवीएफ की संयुक्त टीम की सोमवार शाम गंधमर्दन पहाड़ी पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी।
जंगल में कुछ उग्रवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
हालांकि, घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर माओवादी उस इलाके से भागने में कामयाब रहे।