Sat. Apr 19th, 2025
ACCIDENT (3)
  • जात्रा देखकर लौटते समय दो मोटरसाइकिलों में हुई भीषण टक्कर

कोरापुट। जिले के जयपुर में सदर थाना अंतर्गत गगनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जिले के धानपुर और सनपिंडपदर के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई थी। टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पर सवार इधर-उधर छिटक कर गिर पड़े। सूत्रों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ। घायलों का इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है। उस समय ये सभी लोग जात्रा देखकर घर लौट रहे थे।

इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिलों तथा शवों को जब्त कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this news