Home / Odisha / कोरापुट में सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल
ACCIDENT (3)

कोरापुट में सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल

  • जात्रा देखकर लौटते समय दो मोटरसाइकिलों में हुई भीषण टक्कर

कोरापुट। जिले के जयपुर में सदर थाना अंतर्गत गगनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जिले के धानपुर और सनपिंडपदर के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई थी। टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पर सवार इधर-उधर छिटक कर गिर पड़े। सूत्रों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ। घायलों का इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है। उस समय ये सभी लोग जात्रा देखकर घर लौट रहे थे।

इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिलों तथा शवों को जब्त कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *