-
देशभर में पिछले दो दशकों में सुरक्षाबलों ने 5000 से अधिक माओवादियों को मार गिराया
भुवनेश्वर। सीपीआई (माओवादी) ने देशभर में सुरक्षाबलों द्वारा अपने सदस्यों की मुठभेड़ों और फर्जी हत्याओं का आरोप लगाते हुए 15 अप्रैल को ओडिशा सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है।
प्रतिबंधित संगठन की मध्य क्षेत्र ब्यूरो, केंद्रीय समिति ने ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लोगों से समर्थन देने और 15 अप्रैल को बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।
एक विज्ञप्ति में माओवादी संगठन ने दावा किया कि देशभर में पिछले दो दशकों में सुरक्षाबलों ने 5000 से अधिक उनके कैडरों को मार गिराया है। उन्होंने आगे दावा किया कि जनवरी 2024 से अब तक लगभग 50 माओवादी मारे गए हैं।
सीपीआई (माओवादियों) की विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 15 दिनों में संगठन के 22 सदस्य मारे गए हैं। इनमें पुजारी कांकेर में 3, चिपुरबत्ती में 6 और कोरचेली में 13 माओवादी मारे गये हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
