Home / Odisha / गजपति में पांच तेंदुए की खाल बरामद, सात गिरफ्तार

गजपति में पांच तेंदुए की खाल बरामद, सात गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा में वन विभाग की वन्यजीव शाखा ने रविवार को गजपति जिले में पांच तेंदुए की खालें जब्त कीं और इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया। यह जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंद ने ट्विट कर दी है। उन्होंने बताया कि वन्यजीव विंग के अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मछली पकड़ने वाली बिल्ली की खाल, पांच तेंदुए की खाल और भारी मात्रा में पैंगोलिन स्केल भी जब्त किया है।

बताया गया है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति वन्यजीवों के शरीर के अंगों के अवैध व्यापार में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। पीसीसीएफ (वन्यजीव) ने कहा कि वन्यजीव विंग के अधिकारी जल्द ही गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लेंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …