-
सहयोग के लिए सीएमसी डिप्टी कमिश्नर अविनाश राउत एवं दरघा बाजार थाना प्रभारी प्रदीप जेना का आभार जताया
कटक. सीएमसी कमिश्नर अनन्या दास के अनुरोध पर एंजेल्स वेलफेयर द्वारा सौ परिवारों के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. गौरतलब है कि जबसे लाकडाउन की स्थिति बनी है, तब से एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी निरंतर सेवा कार्य जारी रखी है. इसी सेवा कार्य के तहत सीएमसी कमिश्नर अनन्या दास के कहने पर एंजेल्स ने सौ परिवारों में खाद्य पदार्थ का वितरण किया.
इन सौ परिवारों की लिस्ट डिप्टी कमिश्नर अविनाश राउत ने एंजेल्स की टीम को दी. एंजेल्स की ओर से वार्ड नंबर 25 में 55 परिवार एवं वार्ड नंबर 23 में 45 परिवारों के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया. इस कार्य में सहयोग करने के लिए डिप्टी कमिश्नर अविनाश रावत एवं दरघा बाजार थाना प्रभारी प्रदीप जेना का आभार जताया. एंजेल्स द्वारा कहा गया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर एंजेल्स टीम तन मन धन से सेवा कार्य में देता रहेगा.