-
कहा- इस कठिन परिस्थिति में भेदभाव भुलाकर लोगों की मदद करें
-
अरूपा रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से राहत सामान आवंटन
-
मुस्लिम लोगों के बीच जगतगुरु स्वामी अरूपानंद जी बांटे राहत सामान
विष्णुदत्त दास, पुरी
भुवनेश्वर के अरूपा रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से राहत सामान आवंटन जारी है. अरूपा मिशन रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से जगतसिंहपुर जिला के बीड़ी ब्लाक के मंगोली पंचायत के सरपंच चंद्रशेखर दास, समिति सदस्य विश्वरंजन पात्र, आंगनबाड़ी कर्मी, हेल्पर आशा, पंचायत के कर्मचारी आदि को मास्क और सेनिटाइजर जगतगुरु अरूपानंद महाराज ने प्रदान किया. इसमें तृप्ति मंजूरी, सुदर्शन महाराणा प्रमुख ने सहयोग प्रदान किया.
इसी तरह हाजीपुर बलिया पंचायत के मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य लोगों के बीच भी मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किए गए. तालपुर, मुकुंदरा ग्राम पंचायत में मिशन के अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन गिरिजा प्रसाद पटनायक, उपाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी, निदेशक सोनाली पटनायक, परियोजना निदेशक चितरंजन साहू ने लोगों को करने के साथ-साथ सामान वितरण में जगतगुरु रामानंद जी को सहयोग प्रदान किया.
खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगतगुरु जी की सम्मान पूर्वक प्रशंसा की. जगतगुरु ने कहा सभी समुदाय के संतों, महंत को भी इस कठिन परिस्थिति में आम लोगों का सहयोग करने के लिए खुलकर मैदान में आना चाहिए और भेदभाव भूलकर लोगों के मानवीय धर्म की रक्षा करते हुए सहयोग करें.