-
हार कर भी संबित पात्र ने पुरी में किये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया
-
अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाला सांसद प्रत्याशियों में से पहला प्रत्याशी बने
भुवनेश्वर। पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डा संबित पात्र ने रचा इतिहास। उन्होंने बीते पांच सालों में पुरी के लिए किये गये अपने कार्य़ों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड जारी की है। चुनाव में पराजित होने के बाद इस तरह का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने वाले पहले प्रत्याशी हैं डा पात्र।
पुरी लोकसभावासियों के सेवा में डा संबित पात्र के पांच साल के शीर्षक से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में उन्होंने अपने द्वारा किये गये कार्य का विवरण दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पात्र ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ की डोरी लगने के बाद ही कोई भक्त पुरी जगन्नाथ धाम में आ सकता है। साल 2019 में पुरी में उन्हें आने का मौका मिला था। 2019 के चुनाव में श्रीजगन्नाथ जी ने मेरी परीक्षा ली थी, लेकिन मुझे पराजय का मुंह देखना पड़ा था। पराजय के बाद भी मैंने पुरी के लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए कभी पीछे नहीं हटा। 2019 से लेकर 2024 तक पिछले पांच सालों में पुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्र पिपिलि, सत्यवादी, पुरी, ब्रह्मगिरि, चिलिका,रणपुर व नयागढ़ में मेरे जरिये किये गये जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी है।
इस कार्यक्रम में पुरी लोकसभा के प्रभारी अमीय दास, सह प्रभारी शंकर परिडा, पुरी जिला भाजपा अध्यक्ष आश्रित पटनायक, नयागढ़ जिला अध्यक्ष तापस मार्था, खुर्दा जिला अध्यक्ष रश्मिरंजन महापात्र भी उपस्थित थे।
इस खबर को भी पढ़ें-ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी