-
कहा-पार्टी में होने वाले नेताओं का सहयोग नहीं भूलेंगे
भुवनेश्वर। ओडिशा में 24 सालों से सत्तारुढ़ बीजू जनता दल की सरकार जा रही है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव के बाद आ रही है। भाजपा कार्यालय में अन्य़ पार्टियों के नेताओं के शामिल करने के लिए आय़ोजित एक कार्य़क्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने ये बातें कहीं।
सामल ने भाजपा में शामिल हुए अन्य पार्टियों के नेताओं को स्वागत करते हुए कहा कि आगामी आम चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हम आप लोगों के सहयोग को नहीं भुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में डबल इंजन की सरकार होगी।
इस अवसर पर भुवनेश्वर से पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्र, खलिकोट के बीजद नेता रमेश चंद्र पात्र, रवीन्द्र स्वाईं, सीमांचल सेठी, दुर्योधन सामल रंकनिधि जेना, आस्का लोकसभा क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर के पूर्व प्रखंड अध्क्ष मिनती प्रधान व अन्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी, पार्टी के प्रवक्ता सज्जन शर्मा व अन्य नेता भी उपस्थित थे।