Home / Odisha / बालेश्वर में तीन और पाजिटिव, राज्य में मरीजों की संख्या 125 हुई

बालेश्वर में तीन और पाजिटिव, राज्य में मरीजों की संख्या 125 हुई

  • सुबह से शाम तक कुल 7 मरीज पाए गए पॉजिटिव

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज सुबह से शाम तक कुल 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से तीन मरीज बालेश्वर के हैं. यह तीनों मरीज पुरुष हैं और इनकी आयु 44 साल, 61 साल और 63 साल बताई गई है. यह तीनों मरीज पश्चिम बंगाल से लौट कर आए हैं.

राज्य में सुबह एक मामला व दोपहर में तीन नये कोरोना के मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य मे कुल कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. सुबह का पहला मामला खुर्दा जिले के भुवनेश्वर के मधुसूदन नगर का है, जबकि अन्य तीन मामले केन्दुझर, देवगढ़ व झारसुगुड़ा जिले के हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहला संक्रमित व्यक्ति की आयु 77 साल का है. वह 41 नंबर संक्रमित के रिश्तेदार है.

इस घटना के सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य कार्रवाई की जा रही है. अन्य तीन मामले तीन जिलों के हैं. इनमें  केन्दुझर जिले के पंचपाली के 60 साल का व्यक्ति है. इसके अलावा देवगढ़ जिले के वासुदेवपुर के 34 वर्षीय पुरुष तथा झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर की 18 साल की लड़की भी संक्रमित पायी गई है.

राज्य  सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये तीनों पश्चिम बंगाल से लौटे थे. उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं था. इन मामलों मे भी कांटैक्ट ट्रेसिंग व आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आज के मामले सामने आने के बाद केन्दुझर, देवगढ़ व झारसुगुड़ा जिले में यह पहला मामला है.

भुवनेश्वर में एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ

राज्य में एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वह भुवनेश्वर के हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर   यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमितों में स्वस्थ होने की संख्या 39  हो गई है. केवल भुवनेश्वर में ही 27 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

लाकडाउन को लेकर भद्रक जिला प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन

लाकडाउन को लेकर भद्रक जिला प्रशासन ने नयी गाइडलाइन जारी की है. इसमें लाकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं पर रोक में थोड़ी रियायत दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाकडाउन की अवधि में इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मोटर मैकानिक घरों में जाकर सेवा प्रदान कर सकत हैं, लेकिन उन्हें सामाजिक दूरी बनाने के साथ-साथ मास्क पहनना व स्वच्छता का ध्यान देना पड़ेगा. इस अवधि में निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली सामग्री की दुकान भी सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक खोली जा सकेगी, लेकिन गाइडलाइन में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कंटेनमेंट जोन में उपरोक्त सेवा प्रदान नहीं की जा सकेगी.

बलांगीर के पाटनागढ़ में मरम्मत के दौरान पुल ढहने से दो की मौत

बलांगीर जिले के पाटनागढ़ इलाके में सुकतेल नदी का पुल गिरने के कारण  नीचे दब जाने के कारण दो मजदूरों की मौत  हो गई है. बुधवार सुबह यह हादसा हुआ. मारे गये श्रमिकों का परिचय नहीं मिल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटनागढ़ प्रखंड के तमिया व मुदलसर गांव  के बीच सुकतेल नदी पर बने पुल पर यह हादसा हुआ है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *