-
भुवनेश्वर में एक तथा बालेश्वर में दो की गई जान
भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को होली के दौरान अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की डूबकर मौत हो गई।
होली के दिन भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर इलाके का एक छात्र अपने दोस्त के साथ कटक के बारंग इलाके में पंचपाल गांव के पास पुरी मुख्य नहर में नहा रहा था। इस दौरान दो डूब गए, लेकिन एक को बचा लिया गया। बाद में लापता छात्र का शव बरामद किया गया।
एक अन्य घटना में संबलपुर के चौंरपुर पावर चैनल में एक युवक डूब गया। वह नहा रहा था तभी नहर में बह गया।
इसके अलावा, होली मनाने के बाद स्नान करते समय बालेश्वर के सोरो थाना अंतर्गत दहीसदा गांव में एक नाबालिग लड़का तालाब में डूब गया। बालेश्वर जिले में एक अन्य घटना में, एक अन्य नाबालिग लड़के की कथित तौर पर तालाब में डूबने से मौत हो गई।
इसी तरह, कटक के सालीपुर थाना अंतर्गत करमुआन में एक युवक डूब गया, जबकि एक अन्य युवक उसी जिले के निश्चिंतकोइली इलाके में लूना नदी में डूब गया।
पारादीप लॉक थाना अंतर्गत कटाकुला में डूबने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जबकि गंजाम के चमाखंडी बसानापुटी गांव में एक अन्य व्यक्ति डूब गया। कलाहांडी के शेषपदर गांव में एक नाबालिग लड़का भी डूब गया, जबकि एक अन्य नाबालिग सुंदरगढ़ जिले के कोइदा इलाके में एक धारा में डूब गया। सभी घटनाओं में लगभग एक बात सामने आई है कि ये सभी युवक होली के दिन रंग खेलने के बाद स्नान करने के लिए जलाशयों में गये थे, जहां वे गहरे पानी में चले गए। इन घटनाओं से स्थानीय इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
