-
संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, भुवनेश्वर से अपराजिता तथा पुरी से संबित पात्र मैदान
-
बीजद से आए दो नेताओं को भी मिली जगह
-
चार के टिकट कटे
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा की 18 सीटों के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की ओर से जारी पांचवीं सूची में ओडिशा के 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ओडिशा में बरगढ़ संसदीय क्षेत्र से प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ से जुएल ओराम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, केंदुझर से अनंत नायक, मयूरभंज से नवचरण माझी, बालेश्वर से प्रताप चंद्र षाड़ंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेठी, ढेंकानाल से रूद्रनारायण पाणि, बलांगीर से संगीता कुमारी सिंहदेव, कलाहांडी से मालविका केशरी देव, नवरंगपुर से बलभद्र माझी, केंद्रापड़ा बैजयंत जय पंडा, जगतसिंहपुर से विभु प्रसाद तराई, पुरी से संबित पात्र, भुवनेश्वर से अपराजिता षाड़ंगी, आस्का से अनिता शुभदर्शिनी, ब्रह्मपुर से प्रदीप कुमार पाणिग्राही, कोरापुट से कालेराम माझी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
उल्लेखनीय है कि कटक, कंधमाल और जाजपुर सीट की घोषणा होनी बाकी है। भाजपा की सूची में अभी तक कलाहांडी से मौजूदा सांसद बसंत पंडा, बरगढ़ से सुरेश पुजारी, संबलपुर से नितीश गंगदेव और मयूरभंज से केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू का टिकट कटा है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बीजद ने तेज की उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया, कई सीटों पर नए उम्मीदवार