-
वृन्दावन के बिहारीजी मंदिर जैसा दॄश्य
कटक। मारवाड़ी समुदाय ने श्री गोपीनाथजी मंदिर में भगवन श्री गोपीनाथजी एवं देवी रुक्मिणी एवं रानी राधा के सानिध्य में हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के साथ फूलों की होली मनाई।
कार्यक्रम में मारवाड़ी समुदाय के नवयुवक एवं युवतियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं ने सुप्रसिद्ध भजन एवं धमाल गायक दीपक बाजोरिया, राहुल बाजोरिया, बजरंग चिमनका, निर्मल पूरवा, सोनू शर्मा आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धमाल वाले धुनों पर नाचते गाते नजर आए।
श्री गोपीनाथजी मंदिर में कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सज्जन केजरीवाल, किशन मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राधेश्याम मोदी, रामकुमार सुल्तानिया, विजय कमानी ने विभिन संस्थाओं से पधारे जैसे गणेश कंदोई, निरु मोदी, संजय शर्मा, विनोद सरावगी, श्याम सुन्दर गुप्ता, संजय अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरलवाला, दीपक काजरिया, विष्णु जोशी, मदनलाल कांवटिया आदि अनेक महानुभवों का स्वागत सत्कार किया। मंदिर कमिटी के विजय कमानी, अशोक कमानी एवं उनके सहयोगियों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-सकल जैन तेरापंथ समाज का होली वंधु मिलन समारोह आयोजित