Home / Odisha / भुवनेश्वर जिला कांग्रेस ने गारंटी कार्ड का किया विमोचन

भुवनेश्वर जिला कांग्रेस ने गारंटी कार्ड का किया विमोचन

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर जिला काग्रेस ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा तैयार गारंटी कार्ड का विमोचन किया। पार्टी के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के संयोजक वविता शर्मा, भुवनेश्वर जिला कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अशोक दास व अन्य वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रसाद हरिचंदन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में कांग्रेस सत्ता में आने पर पांच मुख्य गारंटियों का पालन करेगी। गृह ज्योति योजना में उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। युवा गारंटी में पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस तरह बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। किसान बंधु योजना में बोनस के साथ प्रति क्विंटल 3 हजार रुपये धान के लिए किसानों को प्रदान किया जाएगा। कृषि कर्ज माफ किये जाने के साथ-साथ राज्य के बड़ा हिस्सा किसानों के लिए उपयोग किया जाएगा। गृह लक्ष्मी योजना के महिला स्वयं सहायक समूहों के बैंक का कर्ज माफ करने के साथ-साथ महिलाओं को दो हजार रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा। महिलाओं को पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर प्रदान किया जाएगा। राज्य के सभी लोगों को 25 लाख रुपये तक निश्चित स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाएगा। पेसा कानून को लागू किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

यूएई में रह रहे प्रवासी भारतीयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता होगी पूरी – धर्मेंद्र

    स्कूल स्तर से ही छात्र विनिमय कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने पर जोर   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *