Home / Odisha / दरिंगबाड़ी बीईओ ने शिक्षकों की पेंशन फंड से निकाले 20 लाख रुपये

दरिंगबाड़ी बीईओ ने शिक्षकों की पेंशन फंड से निकाले 20 लाख रुपये

  • जनवरी से दो चरणों में शेयर बाजार में किया निवेश

  • सरकारी धन के गबन की रिपोर्ट के बाद सतर्कता विभाग ने धर-दबोचा

  •  शिक्षकों की पेंशन योजना से 20 लाख गबन करने का आरोप

भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कंधमाल जिले के दरिंगबाड़ी ब्लॉक के तहत शिक्षकों की पेंशन योजना से 20 लाख रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में दरिंगबाड़ी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के मुताबिक, रसानंद कर नामक बीईओ ने शिक्षकों के नेशनल पेंशन सिस्टम से जनवरी से दो चरणों में 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए और शेयर बाजार में निवेश किया।

ओडिशा विजिलेंस द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी धन के गबन की रिपोर्ट के बाद वे पिछले कुछ महीनों से रसानंद पर नजर रख रहे थे। सबूत जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

मीडिया को दिए गए बयान में विजिलेंस इंस्पेक्टर कुमुदिनी साहू ने कहा है कि बीईओ दरिंगबाड़ी, रसानंद कर द्वारा शिक्षकों की पेंशन राशि के कथित दुरुपयोग के बारे में विश्वसनीय इनपुट प्राप्त होने के बाद हमने जांच की। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अधिक जानकारी जुटाने के लिए मामले की जांच करेंगे।

विजिलेंस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि रसानंद ने इतनी बड़ी रकम अपने खाते में कैसे ट्रांसफर की और क्या किसी ने उसकी मदद की थी।

Share this news

About desk

Check Also

एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार

20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *