भुवनेश्वर। यहां के नीलाद्री विहार स्थित राज्य के प्रमुख सुपर मल्टी स्पेशलिटी उत्कल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय हर्निया ऑपरेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ। दो दिनों तक चले इस शिविर में बिहार एम्स अस्पताल एवं पटना मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टरों ने भाग लिया। इस दौरान कुल 14 मरीज का हर्निया ऑपरेशन किया गया। इस तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य नई टेक्नोलॉजी एवं रिसर्च पर अवगत करवाना होता है। इस कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ गौरव दास ने की थी। कार्यक्रम के अंतिम दिन उत्कल अस्पताल के सीईओ डॉ आशीष चंद्र ने सभी अतिथियों को मान पत्र से सम्मानित किया।
Check Also
राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए 31 जनवरी की समय सीमा तय
ई-केवाईसी नहीं करने वाले का बंद होगा राशन भुवनेश्वर। ओडिशा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) …