-
पार्टी में टिकट आवंटन को लेकर उठाए सवाल
-
कहा- अगर मेरे पार्टी छोड़ने के बाद कुछ लोगों को फायदा होगा, तो मुझे खुशी होगी
भुवनेश्वर। बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अभिनेता अरिंदम राय ने बीजद के ‘एक परिवार एक टिकट’ वाले पोस्ट को लेकर जमकर निशाना साधा है और टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाए हैं।
उल्लेखनीय है कि सस्मित पात्र, विधायक सौविक बिस्वाल और अनंत जेना सहित कुछ बीजद नेताओं ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने जाजपुर विधायक और बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणव प्रकाश दास की उनके ‘एक परिवार एक टिकट’ रुख के लिए प्रशंसा की है।
इसे लेकर रॉय ने मीडिया से कहा है कि जब तक मैं बीजद के साथ रहा मैंने समर्पण के साथ काम किया। मैंने हमेशा पार्टी के बारे में सोचा। अगर मेरे पार्टी छोड़ने के बाद कुछ लोगों को फायदा होगा, तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं को चार-चार बार टिकट मिला है, लेकिन उन्हें एक बार भी टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पिता विधायक होते, तो मुझे 90 प्रतिशत यकीन है कि मुझे टिकट मिलता, लेकिन मुझे बताया गया कि एक ही परिवार को दो टिकट नहीं दिए जा सकते। रॉय ने यह भी कहा कि अगर टिकट पाने के लिए मेरी अयोग्यता के तौर पर मेरे रिश्ते का हवाला दिया जा रहा है, तो मैं ऐसे ही रिश्ते के बारे में जानता हूं और ऐसे में टिकट भी नहीं दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि बीजद नेताओं द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है है कि प्रणव ऐसे नेता हैं, जो अपने परिवार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महत्व देते हैं। परिवार के कई सदस्यों को टिकट आवंटित करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने एक परिवार एक टिकट का चलन स्थापित करने का फैसला किया।