-
गुंडूरी आरक्षित वन से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
भवानीपाटना। कलाहांडी जिले के सदर थाना अंतर्गत मनास्का गांव के पास सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया और गुंडूरी आरक्षित वन से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस को 14 मार्च को गुंडूरी रिजर्व फॉरेस्ट और जुगसाईपटना में माओवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी।
कलाहांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने उक्त इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और शिविर पर धावा बोल दिया। सेना को अपनी ओर बढ़ता देख माओवादी पीछे हट गये और जंगल में भाग गये।
बाद में सुरक्षाबलों ने 58 राउंड गोलियां, 10 डेटोनेटर, 500 ग्राम बारूद, हैंड ग्रेनेड, जिलेटिन की छड़ें, दो वर्दी और अन्य सामान जब्त किए। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने एक माओवादी पोस्टर भी जब्त किया है, जिसमें उग्रवादियों ने तपरंग जंगल में पुलिस द्वारा मारे गए तीन माओवादियों का बदला लेने की अपील की थी और पुलिस मुखबिरों को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
इसके बारे में जानकारी देते हुए कलाहांडी एसपी अभिलास ने कहा कि हमें मनस्का गांव के पास गुंडूरी रिजर्व फॉरेस्ट में बीजीएन डिवीजन के लगभग 10 से 12 माओवादियों के घूमने की जानकारी थी। सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने एक संयुक्त अभियान चलाया और यह सफलता मिली।