- 
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर शहरी पुलिस जिले में मेंढाशाल इलाका एक औद्यगिक क्षेत्र में रुप धीरे-धीरे विकसित हो रहा है। इस कारण यहां स्थित पुलिस चौकी को औद्यगिक थाने की मान्यता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेंढाशाल इलाके में आईआईटी, नालको आरएंडडी सेंटर, बिड़ला ग्लोबल विश्वविद्यालय, जीआईआईटी जैसे सरकारी व गैरसरकारी संस्थान व औद्यगिक संस्थान हैं। इसके साथ ही इस इलाकों में जनसंख्या भी बढ़ रही है तथा आवासीय कालोनियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसे ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने इसे थाना बनाने का निर्णय किया है।
इस नया पुलिस स्टेशन का इलाका कुल 150 वर्ग किमी में व्याप्त है। इसमें चार पंचायतें व बीएमसी का एक वार्ड शामिल है, जहां लगभग एक लाख लोग रहते हैं।
इस नये थाने के लिए कुल 34 नये पदों को सृजन किया जाएगा। इस चौकी में वर्तमान में पांच कर्मचारी हैं। एसपी पुलिस मोटर ट्रेनिंग संस्थान से दो कर्मचारियों को इस थाने में लगाया जाएगा। इस तरह से इस नये थाने में कुल 41 कर्मचारी होंगे। इस थाने के लिए कुल एक इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर, 6 एएसआई, दो हवलदार व 21 कांस्टेबल रहेंगे।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
