Home / Odisha / अणुव्रत जीवनशैली में हर समस्याएं का है समाधान
अणुव्रत जीवनशैली में हर समस्याएं का है समाधान

अणुव्रत जीवनशैली में हर समस्याएं का है समाधान

  • अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह का आयोजन

भुवनेश्वर।  अणुव्रत जीवनशैली में हर समस्याएं का है समाधान। अणुव्रत विश्व भारती समिति के तत्वावधान में अणुव्रत समिति कटक द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह के उपलक्ष में मेनी प्रॉब्लम वन सॉल्यूशन: अनवरत लाइफस्टाइल विषय पर एक सेमिनार का आयोजन कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में किया गया।

सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का उच्चारण, प्रभु जगन्नाथ जी बलभद्र जी एवं मां सुभद्रा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मंगलाचरण की प्रस्तुति कुछ नए अंदाज में ओडिशी एवं राजस्थानी घूमर लोक नृत्य द्वारा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सरबजीत सिंह, वाइस चांसलर कीट यूनिवर्सिटी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी को स्मरण वंदन करते हुए उनके द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन एवं अणुव्रत जीवन शैली को मानव निर्माण एवं स्वस्थ समाज रचना का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया।

उन्होंने कहा मूल्यपरक शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने, स्वस्थ समाज निर्माण के लिए ही विशिष्ट सेवाभावी व्यक्तित्व डॉक्टर अच्युत सामंतराय जी ने कीट एवं कीस संस्थान की स्थापना की, जिसमें हजारों बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा प्रदान की जाती है।

अपने स्वागत वक्तव्य में अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष पर संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर पूजा रितु बोथरा, कोलाघाट ने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व, ने अणुव्रत जीवनशैली के विभिन्न बिंदुओं को स्पर्श करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रकाश डाला। उन्होंने आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत आंदोलन, आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा प्रतिपादित जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यान एवं वर्तमान में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा प्रतिवादित अहिंसा यात्रा के तीन आयाम नैतिकता, नशा मुक्ति, सद्भावना पर प्रकाश डालते हुए जीवन में संकल्पों को स्वीकार कर अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया।

विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति का संकल्प भी स्वीकार किया। कार्यक्रम में कल्पना जैन एवं किरण बेंगानी के संचालन में महिला मंडल एवं ज्ञानशाला बच्चों ने अणुव्रत के 11 नियमों पर प्रेरणादाई सुंदर नाटिका प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय प्रकल्प संस्कार निर्माण शिविर के संयोजक प्रफुल्ल बेताला ने एवं कीट यूनिवर्सिटी की अध्यापिका डॉक्टर काजल पराशर ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

आभार ज्ञापन संयोजिका ममता दूधोड़िया ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर ज्ञान रंजन मोहंती (रजिस्ट्रार कीट यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर श्याम सुंदर की बेहुराय (रजिस्ट्रार कीट यूनिवर्सिटी), मोहनलाल जैन (तेरापंथ सभा अध्यक्ष), तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मुकेश सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ललिता सिंघी, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल अध्यक्ष सरला सिंघी एवं सुचित्रा दास (को-ऑर्डिनेटर उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर),  कीट यूनिवर्सिटी के अध्यापक, सदस्य, कटक समाज से एवं लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अणुव्रत के 11 नियमों के संकल्प पत्र देकर अपनाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कोषाध्यक्ष संतोष सिंघी, सहमंत्री नीलम सिंघी, प्रचार प्रसार मंत्री भैरव दूगड़, तेयुप मंत्री प्रतीक सिंघी, किशोर मंडल संयोजक वैभव सेठिया एवं हर्ष चोपड़ा, शिल्पी कला निकेतन की छात्राओं कन्यामंडल एवं कीट परिवार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन समिति के मंत्री विकास जी नौलखा एवं कार्यकारणी सदस्य कल्पना जैन ने किया।

इस खबर को भी पढ़ेंः-जूही अग्रवाल ने संभाली भुवनेश्वर मारवाड़ी महिला समिति की कमान

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *