Home / Odisha / आम चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने दिया नौ गारंटी

आम चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने दिया नौ गारंटी

  • 25 लाख तक निशुल्क चिकित्सा का आश्वासन

भुवनेश्वर, आगामी आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया  । कांग्रेस ने  अपने घोषणा पत्र में 9 गारंटी राज्य सरकार को दी है । इस गारंटियों में कांग्रेस ने महिला, किसान, युवा व स्वयं सहायता समूहों को रिझाने का प्रयास किया है ।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि ओडिशा में कांग्रेस सत्ता में आने पर गृहलक्ष्मी योजना में प्रत्येक घर के प्रमुक महिला को 2 हजार रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा । इसी तरह किसानो के लिए धान का समर्थनमूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल प्रदान किया जाएगा तथा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा । किसानों के लिए मासिक 2 हजार रुपये के पेशन का प्रावधान किया जाएगा ।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक उपभोक्ता को प्रति दो सौ युनिट तक निशुल्क बिजली प्रदान किया जाएगा। पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार का व्य़वस्था की जाएगी  । बेरोजगार युवाओं को प्रति माह तीन हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा ।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं के बैंकों के समस्त कर्ज माफ कर दिये जाएंगे। इसी तरह चिट फंड का पैसा वापस दिया जाएगा । प्रति परिवार को महीने में पांच सौ रुपये में सिलिंडर प्रदान किया जाएगा ।

सरकारी कर्मचारियों के समेत सभी के लिए 15 लाख रुपये तक निजी अस्पतालों में चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी । बुजुर्गों को दी जाने वाली भत्ता, दिव्यांगों व विधवाओं को दी जाने वाली भत्ता को बढा कर दो हजार रुपये प्रति माह किया जाएगा ।

सत्ता में आने के सौ दिनों के अंदर जाति आधारित सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरु किया जाएगा । अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को 35 किलो चावल के साथ एक किलो तेल, दाल, नमक व 250  ग्राम हलदी भी प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरत पट्टनायक तथा प्रचार कमेटी के अध्यक्ष विजय पटनायक एवं पूर्व मंत्री पंचानन कानुनगो उपस्थित थे ।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री का संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्नान

राज्यस्तरीय संविधान दिवस मनाया गया मुख्यमंत्री ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया लोगों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *