-
निर्णय को एक बार फिर दोहराया
-
दो पुत्रों समेत तीन उम्मीदवारों को जिताने का लिया शपथ
भुवनेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुरेश राउतराय ने आज फिर दोहराया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पत्रकारों से बातचीत में राउतराय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने उनसे चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया है, लेकिन वह नहीं लड़ेंगे। उनकी आयु 80 साल है। इतनी अधिक आयु में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैंने शपथ लिया है। पिछली बार स्वयं जीता था। इस बार तीन प्रत्याशियों को विजयी कराऊंगा। मेरे दो पुत्र कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा व बीजद के बीच गठबंधन होने संबंधी खबरों के बारे मे पूछे जाने पर राउतराय ने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस विधानसभा में 100 सीटें जीतेगी, जबकि लोकसभा में कांग्रेस 10 से 11 सीटें आयेंगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
