-
पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की
-
पुलिस पर फेंके टमाटर
भुवनेश्वर। छात्रों व युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर एनएसयूआई (छात्र कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नवीन निवास का घेराव करने का प्रयास किया। छात्र लाएंगे परिवर्तन नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रैली निकाली तथा राजमहल चौक से शिशुभवन चौक होते हुए नवीन निवास जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर टमाटर फेंका। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वैन के जरिये वहां से उठाकर ले गई।
इस अवसर पर एनएसयूआई के अध्यक्ष यासिर नवाज ने कहा कि नवीन सरकार ने प्रति वर्ष दो लाख के हिसाब से नौकरी प्रदान करने का आश्वासन दिया था। 24 सालों में राज्य सरकार को 48 लाख युवाओं को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूरी तरह विफल रही है। विपक्ष को कमजोर करने तथा छात्र व युवाओं के बीच नेतृत्व का विकास न हो इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने 2018 के बाद अलोकतांत्रिक तरीके से महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में छात्र संसद निर्वाचन बंद कर दिया है। रज्य में शिक्षा की स्थिति दयनीय है। 12 प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालयों में 57 प्रतिशत शिक्षक नहीं हैं। 51 सरकारी डिग्री कालेजों में 45 प्रतिशत अध्यापक के पद रिक्त हैं। कटक स्थित मधुसूदन लॉ विश्वविद्यालय को ठेके पर अध्यापकों के जरिये चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ छात्र कांग्रेस आंदोलन कर रही है। आगामी दिनों में इस आंदोलन को जोरदार किया जाएगा।