Home / Odisha / ओडिशा में और 22 नई एनएसी का गठन

ओडिशा में और 22 नई एनएसी का गठन

  • भंजनगर एनएसी को मिलेगी नगर पालिका की मान्यता

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के 13 जिलों में 22 नई नोटिफाइड एरिया काउंसिल का गठन करने की घोषणा की है। इसके साथ ही गंजाम जिले के भंजनगर एनएससी को नगर पालिका की मान्यता प्रदान करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बौध जिले के मनमुंडा, पुरुनाकटक, बाउंसुणी, बलांगीर के लोइसिंघा, सिंधेकला, बरगढ़ के सोहेला, बालेश्वर के बालियापाल, खैरा, भद्रक जिले के धामरा, ढेंकानाल के रसोल, जगतसिंहपुर के कुजंग को एनएसी की मान्यता प्रदान की गई है। इसी तरह कलाहांडी जिले के नर्ला, मदनपुर रामपुर, खुर्दा जिले के बोलगढ़, नयागढ़ के शरणकुल, पुरी के साक्षीगोपाल, काकटपुर, संबलपुर के रेंगाली, बामंडा, सोनपुर के सुवलया, उलुंडा, रामपुर को एनएसी की मान्यता प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि लोगों की मांग, जनसंख्या में बढ़ोतरी, आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया है। इससे पूर्व पिछले माह मुख्यमंत्री ने 35 नये एनएसी व 5 नई नगर पालिका के गठन की घोषणा की थी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री प्रतिदिन दो घंटे सुनेंगे लोगों की शिकायतें

दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित कहा- जनता का मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *