भुवनेश्वर. जस्टिस मोहम्मद रफिक ने सोमवार को ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप मे शपथ ग्रहण किया है. लोकसेवा भवन में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने उन्हें शपथ दिलवायी. इस अवसर पर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ-साथ मुख्य सचिव व राज्य पुलिस के महानिदेशक उपस्थित थे. लाकडाउन की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जस्टिस रफिक मेघालय हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रुप में कार्यरत थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया. सुप्रीमकोर्ट के कलेजियम ने इसके लिए 18 अप्रैल को सिफारिश की थी. जस्टिस रफिक ने 13 नवंबर 2019 को मेघालय हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाली थी.
उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश केएस जावेरी के सेनानिवृत्ति के बाद पांच जनवरी 2020 से अभी तक जस्टिस संजू पंडा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रुप में कार्य संभाल रही थीं.