Home / Odisha / ओडिशा में सरपंचों, जिप सदस्यों और अन्य पंचायती राज प्रतिनिधियों का वेतन बढ़ा

ओडिशा में सरपंचों, जिप सदस्यों और अन्य पंचायती राज प्रतिनिधियों का वेतन बढ़ा

  •  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा

  • जिला परिषद अध्यक्ष का वेतन हुआ 30 हजार रुपये

  • सरपंच और नायब सरपंच के वेतन में हुई बढ़ोतरी

भुवनेश्वर। पर्याप्त पारिश्रमिक की कमी और बिजली की कटौती का आरोप लगाते हुए सरपंचों द्वारा भुवनेश्वर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने के एक दिन बाद ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में पंचायती राजप्रतिनिधियों के लिए पारिश्रमिक और अन्य लाभों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के पंचायतीराज प्रतिनिधियों की पारिश्रमिक व भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिला परिषद अध्यक्षों को अब 9380 रुपये के बजाय 30 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगी। उनके दैनिक डीए व सिटिंग फी को भी 300 रुपये से बढ़ाकर 600 किया गया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्षों की मासिक पारिश्रमिक को 7040 रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है। उनके डीए व सिटिंग फी को भी 300 से बढ़ाकर 6 सौ रुपये किया गया है।

जिला परिषद के सदस्यों की मासिक पारिश्रमिक को 3530 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया है। उनके डीए व सिटिंग फी को भी 300 से बढ़ाकर 6 सौ रुपये किया गया है।

इसी तरह पंचायत समिति के अध्यक्ष की मासिक पारिश्रमिक 3530 रुपये से बढ़ाकर मासिक 15 हजार रुपये किया गया है। पंचायत समिति के उपाध्यक्षों की मासिक पारिश्रमिक को 2350 रुपये से बढ़ाकर 7 हजार रुपये किया गया है। इसी तरह सरपंच को 2350 रुपये मासिक पारिश्रमिक के बजाय 10 हजार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाएगा। नायब सरपंचों को 940 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति माह पारिश्रमिक प्रदान किया जाएगा।

पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, नायब सरपंच, वार्ड मेंबरों को मिलने वाले दैनिक डीए व सिटिंग फी को 240 रुपये से बढ़ाकर 480 किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज प्रतिनिधियों को पारिश्रमिक देने के बाबत पूर्व में 79.88 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो रही थी, लेकिन नये निर्णय के अनुसार अब 242.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार 162.68 करोड़ रुपये की अतिरिक्त खर्च वहन करेगी।

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन

हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *