भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा व बीजद के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों और अस्पष्ट तस्वीर के बीच बीजद ने आज साफ किया कि गठबंधन को लेकर किसी प्रकार का द्वंद नहीं है। बीजद विधायक परशुराम धड़ा ने मंगलवार को कहा कि गठबंधन को लेकर किसी प्रकार का द्वंद नहीं है।
दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल के उत्तर में धड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा से ओडिशा के हित में कदम उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री का निर्णय बीजद के सभी कार्यकर्ताओं के लिए मान्य है। गठबंधन हमारे लिए कुछ नया नहीं है। अतीत में भी गठबंधन हुआ था। सीटों को लेकर बातचीत जारी है। इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री की नजर इस पर है। दोनों पार्टियों के बीच विचार-विमर्श जारी है। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। गठबंधन होने पर बीजद को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
