भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के मणिबंधा गांव में रविवार को एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिलने के बाद दहशत फैल गई। मृतक की पहचान शिवा नायक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। सूत्रों ने बताया कि नायक एक कबाड़ विक्रेता है और आरोप है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर एक युवक ने उसकी हत्या कर दी। बताया गया है कि आरोपी युवक ने पहले लकड़ी के तख्ते से हमला किया गया और बाद में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के सही कारण का पता चल सकेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
