Home / Odisha / मणिबंधा गांव में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिला

मणिबंधा गांव में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिला

भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के मणिबंधा गांव में रविवार को एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिलने के बाद दहशत फैल गई। मृतक की पहचान शिवा नायक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। सूत्रों ने बताया कि नायक एक कबाड़ विक्रेता है और आरोप है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर एक युवक ने उसकी हत्या कर दी। बताया गया है कि आरोपी युवक ने पहले लकड़ी के तख्ते से हमला किया गया और बाद में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के सही कारण का पता चल सकेगा।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …